श्रावस्ती: मामूली कहासुनी में युवक ने भाभी और भतीजी पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ वार, बाद में खुद भी खा लिया जहर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

तीनों सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, हालत गम्भीर, गांव में हो रहीं चर्चाएं 

श्रावस्ती। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पर एक युवक ने अपनी भाभी और भतीजी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर गम्भीर रूप से घायल करके खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

जानकारी के मुताबिक थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी वारिस खान अपनी पत्नी के साथ मुंबई बेटे के पास गए हुए हैं। गांव स्थित घर पर छोटा बेटा मारूफ (27वर्ष) अपनी भाभी हसरून पत्नी इमाम खां एवं भीतीजी सनम उर्फ़ रुकईया पुत्री सज्जाद खान के साथ रह रहा था। सनम उर्फ रुकईया का चार वर्ष पूर्व विवाह हो चुका है, मगर ससुराल मे विवाद होने के चलते वह पिछले तीन वर्षो से अपने मायके रामपुर में चाची हसरुन के साथ ही रह रही है।

बुधवार देर रात मारूफ ने अपनी भाभी से घर का बंद दरवाजा खोलने को कहा, हसरुन ने दरवाजा खोला तो किसी बात को लेकर मारूफ से कहासुनी हो गई। इतने में ही मारूफ ने भाभी हसरुन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर चाची को बचाने दौड़ी भतीजी सनम को भी मारूफ ने चाकुओं से गोद डाला। जिससे चाची भतीजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

इसके बाद मारूफ ने खुद जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी हालत बिगड़ने लगी। ग्राम प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों सहित आरोपी युवक को सीएचसी मल्हीपुर ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों घायलों सहित आरोपी युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चायें व्याप्त हैं। हालांकि घटना के असली कारणों का पता पुलिस जांच में ही चल सकेगा। घटना के सन्दर्भ में पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: महिलाओं को 'ज्ञान बांटने' गांव-गांव निकलीं 'शक्ति दीदी', औरतों-बच्चों को अधिकारों को लेकर किया जागरूक

संबंधित समाचार