Kanpur News: रीजेंसी अस्पताल में होगी रोबोटिक सर्जरी; अमेरिका से आई 15 करोड़ रुपये की मशीन...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में तीन सौ बेड के रीजेंसी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

कानपुर, अमृत विचार। सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी, इसके लिए अमेरिका से द विंची एक्स सर्जिकल रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबो मशीन खरीदी गई है। इसकी मदद से कैंसर, ट्यूमर, पेट, हार्निया के गुणवत्तापूर्ण ऑपरेशन जल्द हो सकेंगे। मरीजों को भी अधिक दिनों तक अस्पताल में रुकना नहीं पड़ेगा।  

दि विंची एक्स सर्जिकल रोबोटिक टेक्नोलॉजी की लांचिंग पर रीजेंसी हास्पिटल के टावर-टू में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि बीते पांच से सात वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बदलाव आया है। रीजेंसी अस्पताल में विश्व स्तर के डॉक्टर हैं, जिनकी वजह से हजारों मरीजों स्वस्थ होकर घर जाते हैं। अब यहां रोबोटिक सर्जरी की सुविधा नए युग की शुरुआत है। 

रीजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.अतुल कपूर ने बताया कि द विंची एक्स सर्जिकल रोबोटिक टेक्नोलॉजी मशीन से बीते 15 दिनों में 50 सर्जरी की जा चुकी हैं। यह अत्याधुनिक रोबोटिक प्लेटफार्म सर्जिकल प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इसकी मदद से जटिल सर्जरी करना आसान होगा।   

अमेरिका से आयी इस मशीन की कीमत 15 करोड़ रुपये है। रीजेंसी के सीईओ अभिषेक कपूर ने कहा कि इस अत्याधुनिक तकनीक के साथ रीजेंसी सर्जिकल उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करने और हेल्थ केयर प्रदान करने के तरीके में बदलाव लाने को तैयार है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि रोबोट से खाने की नली के कैंसर, पेट से जुड़े सभी प्रकार के कैंसर और महिलाओं में होने वाले कैंसर का ऑपरेशन किया जा सकता है। 

इसके लिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जाने की जरूरत नहीं होगी। रीजेंसी में अन्य निजी अस्पतालों की अपेक्षा रोबोटिक सर्जरी कम कीमत पर होगी। कार्यक्रम में डॉ. जितिन यादव, डॉ. संजीव मेहरोत्रा, डॉ.पीयूष त्रिपाठी, डॉ. यूथिका बाजपेयी, डॉ. अर्चना त्रिवेदी, डॉ. रश्मि कपूर  मौजूद रहीं। 

कानपुर व गोरखपुर में रीजेंसी का उद्घाटन करेंगे पीएम 

रीजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.अतुल कपूर ने बताया कि वह प्रदेश सरकार के सहयोग से रोबोटिक सर्जरी की उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुए हैं। रीजेंसी की ओर से इन्वेस्टर समिट में एक हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है। कानपुर व गोरखपुर में तीन सौ बेड के रीजेंसी अस्पताल का उद्घाटन जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वाराणसी, आगरा, प्रयागराज व बरेली में भी अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- UP STF ने दबिश देकर Kanpur से दो आरोपियों को पकड़ा... पैसे लेकर भर्ती कराने और पेपर लीक करने की कोशिश में थे

संबंधित समाचार