Kanpur: ओजोन थेरेपी से गठिया में मिलेगी काफी राहत... साइड इफेक्ट से भी रहेंगे बचे, पढ़ें- पूरी खबर
कानपुर में ओजोन थेरेपी से गठिया में मिलेगी काफी राहत
कानपुर, अमृत विचार। गठिया के दर्द से परेशान रोगियों के लिए यह काफी राहत भरी खबर है। क्योंकि जीएसवीएसएस पीजीआई में वायरल संक्रमण से होने वाली रिएक्टिव आर्थराइटिस (गठिया ) का दर्द ओजोन थेरेपी की मदद से दूर किया जाएगा। इंजेक्शन की जरिये ओजोन गैस दर्द वाले अंग में डालकर उनको थेरेपी दी जाएगी।
हैलट अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन कई मरीज गठिया की शिकायत लेकर पहुंचते हैं। कई बार लोग गठिया से परेशान होकर ऑपरेशन कराने को खुद से बोल देते हैं। ऐसे में अब जीएसवीएसएस पीजीआई में ओजोन थेरेपी से घुटनों में होने वाले दर्द से आराम मिल सकता है।
पीजीआई के पेन मेडिसिन विभाग में ओजोन थेरेपी से गठिया व घुटने में दर्द का इलाज शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पेन मेडिसिन विभाग के प्रभारी सीनियर एनेस्थेटिस्ट डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इंजेक्शन के जरिये ओजोन गैस दर्द वाले अंग में डाली जाती है, जो दर्द में काफी कारगर है।
वायरल गठिया के अलावा स्लिप डिस्क, स्पाइनल कॉर्ड के दर्द आदि में भी यह थेरेपी राहत देने का काम करेगी। क्योंकि इस थेरेपी के जरिये अंदरूनी सूजन ठीक हो जाती है।
इसके अलावा इस थेरेपी से रोग प्रभावित अंग से निकलने वाले फ्री रेडिकल्स प्रभावी नहीं हो पाते। न ही फ्री रेडिकल्स अंग को खराब करते हैं। बताया कि ओजोन माहौल के ऑक्सीजन या सिलिंडर वाली लिक्विड ऑक्सीजन से बना ली जाती है।
लिक्विड ऑक्सीजन की क्वालिटी अच्छी होती है। ओजोन को इंजेक्शन के जरिये रोग प्रभावित अंग में डाला जाता है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग प्रभारी डॉ. बीपी प्रियदर्शी के मुताबिक चिकुनगुनिया और हाई ग्रेड कि फीवर के बाद वायरल गठिया के रोगियों की संख्या बढ़ी है। इस वजह से वायरल गठिया से पीड़ित कुछ रोगी अभी तक फॉलोअप में आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur: कार में नीचे फंसे दवा कारोबारी कुछ दूर घिसटते रहे... फिर तोड़ दिया दम; मौत से पांच मिनट पहले ली थी सेल्फी
