प्रयागराज: स्वराज भवन से राहुल गांधी निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा, 3 बजे पहुंचेंगे ननिहाल, कांग्रेसियों में जोश!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ रविवार को अपने ननिहाल स्वराज भवन से शुरू करेंगे। स्वराज भवन पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी की दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जन्म स्थली है। इस भवन से यात्रा की शुरुआत होगी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शहर से 3 :00 बजे शुरू होगी। वह लक्ष्मी टॉकीज पर सभा भी करेंगे। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। पिछले कई दिनों से इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारी की है। माना जा रहा है कि यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी।

राहुल गांधी की यह यात्रा प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के सकेरा मऊ के गांव में पहुंचेगी। जहां राहुल गांधी रात में रुकेंगे और इसी गांव में रात गुजारेंगे।

कांग्रेस नेता हबीब अहमद ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा तेलियरगंज, फाफामऊ, मालक राज, शिवगढ़ चौराहा होलागढ़ होते हरिसेन गंज पहुंचेगी। जहां पर राहुल गांधी जलपान करेंगे। इसी कार्यक्रम के साथ राहुल गांधी सपेरा मऊ में रात्रि रुकेंगे।

यह भी पढ़ें: अमेठी-रायबरेली की तरफ टिकीं कांग्रेस की नजर, कल राहुल की पहुंच रही न्याय यात्रा के बाद ही साफ होगी सियासी तस्वीर!

संबंधित समाचार