श्रावस्ती: पुलिस ने भतीजी और भाभी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रावस्ती, अमृत विचार। थाना हरदत्तनगर गिरण्ट श्रेत्र के रामपुर बस्ती जनपद श्रावस्ती का निवासी अभियुक्त मारुफ पुत्र वारिस को पुलिस ने बंजारनपुरवा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से घटना में इस्तेाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
अभियुक्त मारूफ पुत्र वारिस ने 14 फरवरी को अपनी भतीजी के गले पर व भाभी के पीठ व गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भतीजी की तहरीर पर अभियुक्त मारूफ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
यह भी पढे़ं: श्रावस्ती: मामूली कहासुनी में युवक ने भाभी और भतीजी पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ वार, बाद में खुद भी खा लिया जहर
