हलाला के बाद बेगम वापिस कर दी जाती हैं, खतना वाले हाजी लल्लू के कार्ड ने कानपुर में मचाया धमाल, पढ़िए क्या राज...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे कार्ड में लिखा है कि हाजी लल्लू खतना, कानपुर के मशहूर खतना स्पेशलिट, इसके साथ ही मौलाना की तस्वीर और उससे मिलने के लिए पता छोटी बजरिया, बाबूपुरवा और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। विजिटिंग कार्ड में ये भी लिखा है कि हमारे यहां बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापस कर दी जाती है।

हालांकि ऐसे किसी भी वायरल विजिटिंग कार्ड की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। उधर, विजिटिंग कार्ड के वायरल होने के बाद ही मौलाना ने पुलिस से लिखित शिकायत की। उन्होंने कहा कि विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। वह कानपुर में केवल खतना कराने के लिए मशहूर है। उनको बदनाम करने के लिए ये सब किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- UP: कम उम्र में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम 'अजय ठाकुर'... फरार, पुलिस ने दो साथियों को दबोचा

संबंधित समाचार