लखनऊ: सलीम, रुस्तम, सोहराब गैंग के गुर्गे का कारनामा-52 लाख लेकर बेची सरकारी जमीन
लखनऊ, अमृत विचार। बिजनौर थाने में एक सर्राफ ने सलीम, रुस्तम, सोहराब गैंग के एक गुर्गे के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आरोप है कि धोखाधड़ी कर गहरू गांव की सरकारी जमीन को बेच दिया है।
ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के सराय माली खां निवासी सर्राफ देवेंद्र रस्तोगी की चौक गोल दरवाजा के पास आभूषणों की दुकान है। पीड़ित सर्राफ ने बताया कि सलीम, रुस्तम, सोहराब गैंग के एक गुर्गे ने बिजनौर के गहरू गांव में हाइवे-किनारे जमीन दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये लिए थे। न तो जमीन मिली और न ही रुपये वापस मिले। पड़ताल की तो पता चला कि जालसाज ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक खसरा नंबर पर कई लोगों को जमीन बेच दी। रुपये मांगने पर जालसाज सर्राफ को धमकाने लगा। इस सम्बन्ध में सर्राफ ने बिजनौर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
