PM Modi Sambhal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला, सीएम योगी और आचार्य प्रमोद भी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) संभल पहुंचे और श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन किया। पूजा के दौरान पीएम मोदी के एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरी और आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद रहे। पीएम कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने सुबह संभल पहुंचे। यहां हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूजा में शामिल हुए। 

pm 1

इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट बनवा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से 11000 से अधिक साधु-संत संभल पहुंचे हैं। कई धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर के शिलान्यास समारोह में उपस्थित हैं। आपको बता दें कि श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा।

pm modi sbl

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल के कल्किधाम पहुंचे। पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनका स्वागत किया। पहले पीएम मोदी शिलान्यास पूजन मे शामिल होगें उसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

sbl

परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के अलावा जोन और उसके बाहर से 100 से अधिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ स्थानीय एजेंसियां भी पूरी तरह से  सक्रिय हैं। 

ये भी पढ़ें ; PM Modi Sambhal Visit : मोदी जी, दे दीजिए रेल लाइन, ताकि घूमे संभल के विकास का पहिया

संबंधित समाचार