Pilibhit News: पत्नी की हत्या कर गन्ने के खेत में छिप गया आरोपी पति, पुलिस ने कई घंटे बाद धर दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। कही गई बात न सुनने और झगड़े पर उतारू हो जाने पर गुस्सा होकर पति ने फावड़े से वार करके पत्नी की हत्या कर दी थी। वहीं आरोपी पति को गजरौला पुलिस ने एसओजी की मदद से धर दबोचा है। फावड़ा और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

बता दें घटना रविवार तड़के हुई थी। गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम ढेरम मडरिया निवासी 34 वर्षीय आशा देवी को उसके पति झाझनलाल ने सोते वक्त फावड़े से वार करके लहूलुहान कर दिया था। बचाने का प्रयास करने पर पति 11 साल के बेटे दीपक पर भी हमलावर हो गया था। इसके बाद फावड़ा और मोबाइल लेकर भाग गया था। परिवार वाले विवाहिता को जिला अस्पताल और फिर बरेली ले गए। वहां निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। मृतका के पिता चिरौंजीलाल की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। 

एसओजी टीम की मदद से पुलिस हत्यारोपी की धरपकड़ में जुट गई थी। इसके बाद रविवार रात पुलिस ने आरोपी पति ने गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से फावड़ा और मोबाइल भी बरामद कर लिया। थाने लाकर आरोपी पति से पूछताछ की गई। 

बताते हैं कि पुलिस के पूछने पर पति ने बताया कि  मतका उसका कहना नहीं मानती थी। झगड़ा करने पर आमदा हो जाती थी। इसके अलावा बच्चों से भी प्रताड़ित कराया जाता था। इसी को लेकर गुस्सा आया और फावड़े से वार कर दिए थे। जिसमें पत्नी की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई को गति देते हुए सोमवार को आरोपी पति का चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं- Pilibhit News: पति की मौत के बाद जिसे बनाया हमसफर, वही 16 साल की बेटी को ले भागा...जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”