Pilibhit News: मेडिकल में अवैध वसूली करने पर लिपिक को हटाया, मामले की जांच के भी दिए निर्देश
पीलीभीत, अमृत विचार। एक लिपिक के द्वारा मेडिकोलीगल और आयु प्रमाण पत्र में अवैध वसूली की शिकायतों पर सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए आयु प्रमाण पत्र जारी करने वाले लिपिक को तत्काल प्रभाव से पटल से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अन्य दूसरे लिपिक को कार्यरत किया गया है। अवैध वसूली के मामले की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
सीएमओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक मोहम्मद इरशाद लंबे अरसे से स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य, चिकित्सा, मेडिकल और आयु प्रमाण पत्र का पटल संभाल रहे थे। पूर्व में कुछ लोगों के द्वारा लिपिक पर प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए मोहम्मद इरशाद को इस पटल से हटा दिया है। साथ ही उनके स्थान पर दूसरे लिपिक शाहिद को कार्यभार सौंपा है।
सीएमओ ने बताया कि अवैध धन वसूली की शिकायत पर लिपिक को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अन्य लिपिक को जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बंदी ने जेल के शौचालय में फंदे से लटककर दी जान, दुष्कर्म के मामले में था बंद
