मुरादाबाद: 15 दिन पहले हुआ निकाह, हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुरादाबाद,अमृत विचार। भगतपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पंद्रह दिन पहले अपने प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसका निकाह करा दिया था। तब से वह ससुराल में रह रही थी। नवविवाहिता की मौत की सूचना मायके वालों को मिली तो वह भी मौके पर आ गए। …
मुरादाबाद,अमृत विचार। भगतपुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पंद्रह दिन पहले अपने प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसका निकाह करा दिया था। तब से वह ससुराल में रह रही थी। नवविवाहिता की मौत की सूचना मायके वालों को मिली तो वह भी मौके पर आ गए। उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। वह लोग दहेज हत्या का आरोप लगा रहे थे। हंगामा होने पर तमाम ग्रामीण आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। मायके वालों की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामला भगतपुर का है, बताते हैं कि गांव निवासी हबीब का डिलारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मुंडा निवासी गुलिस्ता के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर चोरी-छुपे मिलते थे। करीब 15 दिन पहले हबीब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। जहां पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। पंचायत हुई तो निर्णय हुआ कि दोनों का निकाह करा दिया जाए। दोनों के परिजन तैयार हो गए तो निकाह कराने के बाद गुलिस्ता को ससुराल भेज दिया गया। मायके वालों के अनुसार सुबह गुलिस्ता के पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि उसका शव छत पर पड़ा है। सूचना पर आनन-फानन भी मौके पर पहुंच गए।
यहां पर ससुरालियों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि इस निकाह से ससुराली खुश नहीं थे, वह लोग एक लाख नकदी व अन्य सामान की मांग कर रहे थे। इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी। हंगामे की सूचना पर भगतपुर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है। इस मामले में मायके वालों की तहरीर पर पति हबीब, ससुर रफीक, सास अनीशा और देवर अनीस के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
