बरेली: ठग ने रुविवि के कुलपति के नाम पर बनाई फर्जी आईडी, कई शिक्षकों और कॉलेजों को भेजे ईमेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर कई शिक्षकों और कॉलेजों को ईमेल भेजी गई।

ईमेल में हाल चाल के अलावा काम होने के बारे में लिखा गया। कुछ शिक्षकों ने जब इस बारे में विश्वविद्यालय में संपर्क किया तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि इस तरह के फर्जी ईमेल पहुंचने पर तुरंत विश्वविद्यालय में संपर्क करें।

जानकारी के मुताबिक कुछ शिक्षकों और कॉलेजों को कुलपति के नाम पर एक फर्जी ईमेल अकाउंट बनाया गया। 15 फरवरी से अब तक कई लोगों को [email protected] नाम से कई लोगों को ईमेल भेजे गए, जबकि कुलपति की अधिकृत ईमेल [email protected] है। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि अभी तक जितनी मेल भेजी गई हैं, उसमें सिर्फ कैसे हो और काम हो गया है, लिखकर भेजा गया है। अभी तक किसी से रुपयों की मांग नहीं की गई है लेकिन भविष्य में ठग ऐसा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक करता रहा दुष्कर्म, FIR दर्ज

संबंधित समाचार