चीन में एक जहाज पुल से टकराया, दो की मौत...तीन अन्य लापता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गुआंगज़ौ। चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग के गुआंगज़ौ में गुरुवार तड़के एक जहाज के पुल से टकराने के कारण पुल टूटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। बचावकर्मियों ने बताया कि आज तड़के करीब 05:30 बजे एक कंटेनर जहाज नांशा जिले में लिक्सिंशा पुल से टकरा गया, जिससे पुल टूट गया।

 इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता हैं। कुछ लोग घायल भी हुये हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस लोग हादसे के समय पुल से गुजर रहे थे।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनमें से दो नदी में गिर गए और अन्य जहाज पर गिर गए। हादसे में क्रू का एक सदस्य मामूली रूप से घायल हो गया है। बचाव कार्य जारी हैं और दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- Venezuela : वेनेजुएला में ढह गई एक खदान, 15 लोगों की मौत...Nicolás Maduro ने सुरक्षा टीमों को भेजा

संबंधित समाचार