Bareilly News: लोकसभा चुनाव से पहले दौड़ी SSP की तबादला एक्सप्रेस, 82 दरोगा और 6 इंस्पेक्टर इधर से उधर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। वहीं पुलिस प्रशासन भी चुनाव को निष्पक्ष कराने की तैयारी में जुट गया है। हांलाकि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई तारीख नहीं आई है। 

बीती रात लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने और कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जिले में बड़ी सख्या में दबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। जिसमें 82 दरोगाओं और 6 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।  

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आधी रात को बड़ी सख्या में दरोगाओं का फेरबदल किया है। जिसमें सबसे ज्यादा रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात 54 दरोगाओं को नई तैनाती मिली है। अन्य 28 सर्किल में तैनात दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। वहीं 6 इंस्पेक्टरों के भी स्थानातंरण किए गए हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सभी केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, जिला कंट्रोल रूम से की जा रही एग्जाम सेंटर की निगरानी

 

 

संबंधित समाचार