एलडीए की बड़ी कार्रवाई: 16 रो-हाउस और एक व्यावसायिक निर्माण को किया सील, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने शुक्रवार को मौके पर कार्रवाई करते हुए 16 रो-हाउस भवनों को सील कर दिया है। जानकीपुरम विस्तार में आवासीय भू-उपयोग में अवैध रूप से किये गये एक व्यावसायिक निर्माण पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गयी।

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सौरव सिंह, सतपाल सिंह व अन्य द्वारा चिनहट के ग्राम-पपनामऊ, अनौरा कला में वेदांता आश्रम के पीछे 1200-1200 वर्गफुट क्षेत्रफल के 16 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। 

इसके अलावा शैली श्रीवास्तव, निलभ, महेश कुमार व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-3 में भवन संख्या-3/6 पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया गया था। इसमें भी विहित न्यायालय द्वारा कार्यवाही के आदेश पारित किये गये थे। 

जिसके अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में सहायक अभियंता संजय मिश्रा व अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: UP सिपाही भर्ती पेपर लीक के प्रदर्शन में पहुंचीं सपा विधायक पल्लवी पटेल, योगी सरकार पर बोला हमला

संबंधित समाचार