Kanpur News: स्टार्टअप के लिए डिग्री कालेजों में मिलेगी राह...CSJMU में इनक्यूबेशन सेंटर ने काम किया तेज
कानपुर में स्टार्टअप के लिए डिग्री कालेजों में मिलेगी राह
कानपुर, अमृत विचार। स्टार्टअप का सपना देख रहे युवाओं के उनके डिग्री कॉलेज में ही राह दिखाई जाएगी। इसके लिए सीएसजेएमयू में स्थित इनक्यूबेशन सेंटर ने काम तेज कर दिया है। अगले माह सात जिलों के 70 डिग्री कॉलेजों में स्टार्टअप सेंटर खुल जाएंगे। फिलहाल 70 डिग्री कॉलेजों में स्टार्टअप सेंटर काम शुरू कर चुके हैं। युवाओं में स्टार्टअप का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। वे बाजार की मांग को देखते हुए नवीन विचार को धरातल पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं प्रयास को बल देने के लिए डिग्री कॉलेजों में स्टार्टअप सेंटर खोले जा रहे हैं।
छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के सीईओ विवेक मिश्रा ने बताया कि युवाओं के लिए स्टार्टअप सेंटर की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, फर्रुखाबाद, कन्नौज व उन्नाव के 70 कालेजों में सेंटर खोले जा रहे हैं। डीन इनोवेशन एंड स्टार्टअप डॉ. शिल्पा कायस्था ने बताया कि सुविधा का विस्तार होने से ऐसे युवा भी स्टार्टअप जुड़े सकेंगे जो फिलहाल आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
सीएसजेएमयू इनोवेशन फाउंडेशन की शुरुआत 2022 में हुई थी। पहले चरण में चरण में 70 डिग्री कॉलेजों में स्टार्ट अप प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय में स्थित इनक्यूबेशन सेंटर और डिग्री कॉलेज में स्थापित स्टार्टअप सेल चार तरह से युवाओं के स्टार्टअप को शुरू करने में सहायता करते हैं। इन सेल में युवाओं को आइडिया को पॉलिश किया जाता है। इसके बाद आइडिया को विशेषज्ञों तक पहुंचाकर उसे और बेहतर बनाया जाता है।