BSP सांसद रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा, मायावती ने लिखा-BSP बाबासाहब को समर्पित मूवमेंट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे सपा से विधायक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वे रास चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं। 

16 - 2024-02-25T121519.133

वहीँ इसको लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा-बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है।

ये भी पढ़ें -Video: अयोध्या में विहिप की तीन दिवसीय बैठक शुरू, कई विषयों पर होगी चर्चा

 

संबंधित समाचार