Kanpur: अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस...PM Modi कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
गोविंदपुरी के पुनर्निर्माण पर 18.36 व अनवरगंज में खर्च होंगे 13.36 करोड़ रुपये
कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण किया जाना है। इसका वर्चुअल शिलान्यास 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह जानकारी शनिवार को रेलवे सीटीएम आशुतोष सिंह व एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता में दी।
सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 525 स्टेशनों व इसके साथ ही 1500 आरओबी व आरयूबी का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। इसमें कानपुर के दो स्टेशन अनवरगंज और गोविंदपुरी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी व गणमान्य लोगों की मौजूदगी होगी।
प्रेसवार्ता में एसीएम ने बताया कि मंडल में कुल 10 स्टेशनों का शिलान्यास होना है। भारतीय रेलवे को उन्नत बनाने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। वर्तमान में केंद्र सरकार ने 191813 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।
जिससे 5811 से अधिक की परियोजनाएं प्रदेश में प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत दोनों रेलवे स्टेशन की रोड का चौड़ीकरण, यात्रियों के लिए पैदल मार्ग, पार्किंग सुविधा, प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई सुविधा भी मिलेगी।
गोविंदपुरी में महिलाएं करतीं प्रबंधन और संचालन कार्य
गोविंदपुरी स्टेशन पिंक स्टेशन घोषित है। जो प्रदेश का एकमात्र स्टेशन है, जिसका प्रबंधन व संचालन महिलाओं की ओर से किया जाता है। गोविंदपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 18.36 करोड़ और अनवरगंज के लिए 13.36 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: सांस फूलने के साथ गला चोक होने की अचानक बढ़ी मुसीबत...इस तरह करें बचाव
