हरदोई: शहर में किया गया दंगा नियंत्रण का रिहर्सल, एसपी ने दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
हरदोई। त्यौहारों के साथ-साथ होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान ज़िले में ला एंड आर्डर को बरकरार रखने के की तैयारियों के बीच रविवार को शहर में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने मातहतों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसपी गोस्वामी ने शहर के प्रमुख चौराहों,संवेदनशील स्थानों आदि पर दंगा नियंत्रण के रिहर्सल को देखा। इस दौरान उन्होंने सभी मातहतों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान ला एंड आर्डर सही रहे और उसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और न कोई अड़चन आए।
हरदोई:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 25, 2024
शहर में किया गया दंगा नियंत्रण का रिहर्सल, एसपी ने दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश pic.twitter.com/NASjjxHGCE
इसके लिए सभी को पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए ला एंड आर्डर की निगरानी करना है। इस दौरान एएसपी पश्चिमी एमपीज्ञसिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, एलआईयू इंस्पेक्टर शिरीष शर्मा, आरआई के अलावा पुलिस के जवान दंगा नियंत्रण किट के साथ मौजूद रहे।
ट्रैक्टर-ट्राली पर सवारियां देख कर पुलिस ने लिया एक्शन
शहर में हो रहे दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली में सवारियां बैठी हुई दिखाई दी,जिस पर पुलिस उस पर बैठीं कुछ महिलाओं व बच्चों को उससे नीचे उतार कर उन्हे ई-रिक्शों से उन्हे उनके घर रवाना किया। साथ ही हिदायत दी गई कि फिर कभी इस तरह से ट्रैक्टर-ट्राली की सवारी न करे। इस बीच ट्रैक्टर-ट्राली को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाई की जा रही है।
