सुलतानपुर: ओबीसी सीट पर एससी महिला बनी प्रधान, अब डीएम कराएंगी जांच, कार्रवाई की लटकी तलवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत का प्रधान पद ओबीसी महिला आरक्षित था। आरोप है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा एससी महिला प्रधान बन गई है। जिसकी शिकायत ग्रामीण ने डीएम को शपथ पत्र देकर की है। डीएम ने जांच की बात कही है।

मामला जयसिंहपुर विकास खंड के रवनिया गांव से जुड़ा है। गांव के ही हर्षराम ने सोमवार को डीएम के जनता दर्शन में पहुंच प्रधान की शिकायत शपथ पत्र देकर की है। बताया कि गांव का प्रधान पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित था। जिस पर नीरा कुमारी पत्नी रमेश कुमार प्रधान है। ग्रामीण का आरोप है कि नीरा कुमारी एससी महिला है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव जीत गई। 

जांच करा कर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं, ग्रामीण ने बताया कि तीन माह पहले भी प्रधान की शिकायत की थी। जिसकी जांच नायब तहसीलदार जयसिंहपुर के पास है। वह मामले को दबाए हुए हैं। डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच कराने का आदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें:-जौनपुर में भीषण हादसा: रोडवेज बस और ट्रैक्‍टर की टक्‍कर में छह श्रमिकों की मौत, दो गंभीर

संबंधित समाचार