Kanpur News: आधुनिक होंगे अनवरगंज-गोविंदपुरी स्टेशन...PM Modi ने दोनों स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने दोनों स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास
कानपुर, अमृत विचार। अमृत भारत योजना के तहत अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन को आधुनिक रूप देने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। नगर में एक आयूबी का लोकापर्ण भी किया गया है। स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वहीं निबंध व कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
अमृत योजना के तहत पुराने ढ़ांचे पर चल रहे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जाना है। इस योजना के तहत चयनित शहर के अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन पर सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। अनवरगंज स्टेशन पर आक्सफोर्स मॉडल कॉन्वेंट स्कूल की बालिकाओं ने भारत नाट्यम नृत्य किया।
इसके बाद छात्रा खुशी चौधरी ने देश भक्ति गीत गाकर मौजूद लोगों में जोश भरा। वहीं गोविंदपुरी स्टेशन पर भी वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर और ओंकारेश्वर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों व रेलवे अधिकारियों ने स्टेशनों पर होने वाले कामों के बारे में जानकारी दी। दोपहर 12:46 बजे प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया। बता दें कि बीते सप्ताह रेलवे ने बच्चों की निबंध व कला प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें शहर के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था। उन्हीं बच्चों को सोमवार को वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया है।
वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद सत्यदेव पचौरी, जिला अध्यक्ष उत्तर दीपू पांडेय, कौशल किशोर दीक्षित, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, जगदीश तिवारी, अंकित बाजपेई व रेलवे सीटीएम आशुतोष सिंह व एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी, डीईएन आयुष कुमार सिंह, एडीईएन एके गुप्ता, डीएसटीई निशा ब्याडवाल, एसएस अनवरगंज मनोज कुमार झा, सीआईटी दिवाकर तिवारी, सीडीओ नितीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
