मिर्जापुर: मेघालय के राज्यपाल ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन-पूजन, टेका मत्था, कही यह बड़ी बात...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मिर्जापुर। मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान ने सोमवार को विख्यात देवी धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा के मध्ये नजर क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं अन्य अधिकारी दलबल के साथ मौजूद रहे। मेघालय के राज्यपाल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के साथ-साथ धाम क्षेत्र में पहले से ही पुलिस बल्कि तैनाती कर दी गई थी।

दर्शन-पूजन के पश्चात मेघालय के राज्यपाल फागुन चौहान ने कहा कि मां विंध्यवासिनी का धाम दिव्य और अलौकिक शक्तियों का केंद्र है जहां आने के बाद स्वत: भक्ति भाव में राम जाता है। इस दौरान उन्होंने विंध्य कॉरिडोर परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विंध्य देवी धाम विश्व के मानक पटल पर छा जाने के साथ-साथ करोड़ों भक्तों के श्रद्धा का केंद्र भी होगा। इस मौके पर एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ल  नगर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: गोंडा: अब भरिए फर्राटा!, श्रीनगर बाबागंज इटियाथोक सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगा चौड़ीकरण का कार्य

संबंधित समाचार