गोंडा: अब भरिए फर्राटा!, श्रीनगर बाबागंज इटियाथोक सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगा चौड़ीकरण का कार्य
52.89 करोड़ से होगा सड़क का चौड़ीकरण
गोंडा। बाबागंज से इटियाथोक तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। 52.89 करोड़ रुपये की लागत से इस 20 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कराया जायेगा। लंबे समय से इस सड़क के मरम्मत की मांग की जा रही थी। 15 महीने के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। इसके बाद राहगीर इस सड़क से फर्राटा भर सकेंगे।
मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के भीतर बाबागंज से इटियाथोक जाने वाली सड़क काफी पुरानी है। 3 मीटर चौड़ी यह सड़क कई जगह से टूट चुकी है और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस क्षेत्र के लोगों को बाबागंज से इटियाथोक जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पिछले कई वर्षों से सड़क के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी।
श्रीनगर बाबागंज में मेहनौन विधायक का पैतृक निवास होने के चलते इस सड़क के निर्माण को लेकर उन पर काफी दबाव भी था। पिछले वर्ष ही यह सड़क स्वीकृत हो गयी थी लेकिन बीच में कुछ तकनीकी खामी के चलते स्वीकृति फंस गयी। अब एक बार फिर से शासन ने इस सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब यह सड़क टू लेन में परिवर्तित होगी।
इसके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 52.89 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। लोक निर्माण विभाग ने सडक के चौड़ीकरण का टेंडर जारी कर दिया है। 15 महीने के भीतर इस सड़क के पुर्निर्माण का कार्य पूरा किया जायेगा। इसके बाद लोग इस सड़क से फर्राटा भर सकेंगे।
बाबागंज से बलरामपुर का सफर भी होगा आसान
इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद बाबागंज से बलरामपुर का सफर भी आसान हो जाएगा। अभी बाबागंज से बलरामपुर जाने के लिए लोग भैंसहवा घाट से होकर उतरौला जाने वाली सड़क का उपयोग करते हैं। यह सड़क भी टूटी फूटी है। लेकिन इटियाथोक की सड़क बन जाने के बाद यह मार्ग सुगम हो जायेगा। इससे लोगों का समय भी बचेगा।
2 लाख की आबादी का सुलभ होगा आवागमन
बाबागंज से इटियाथोक जाने वाली 20 किलोमीटर लंबी सड़क पर बिहुरी, जमुनागंज, ईश्वरनंद कुटी, शंकर चौराहा, खरिहा, सदाशिव, अयाह व रमवापुर जैसी कई छोटे छोटे बाजार हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आना जाना होता है। बाबागंज से इटियाथोक ब्लाक जाने के लिये भी राहगीर इस सड़क का प्रयोग करते हैं। सड़क के दोनों छोर पर बसे सैकड़ों गांव है और यहां करीब 2 लाख की आबादी इस सड़क का उपयोग करती है। इस सड़क के बन जाने से इस बड़ी आबादी का आवागमन सुलभ हो जायेगा।

बाबागंज से इटियाथोक जाने वाली सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क के बन जाने से धानेपुर, बाबागंज, रेहरा व शुक्लागंज से इटियाथोक जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा और विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा।
विनय कुमार द्विवेदी, विधायक, मेहनौन
बाबागंज से इटियाथोक सड़क के चौड़ीकरण के टेंडर कराया जा चुका है। इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर करीब 53 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। 15 महीने के भीतर इस सड़क का कार्य पूरा कराया जाना है। फर्मों से आवेदन मांगे गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही ही इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वीके त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता, निर्माण खंड-2 लोक निर्माण विभाग
यह भी पढ़ें: गोंडा: संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला दसवीं क्लास की छात्रा का शव, कोहराम
