गोंडा: संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला दसवीं क्लास की छात्रा का शव, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। नगर कोतवाली इलाके के बरियार पुरवा में सोमवार को हाईस्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।‌ छात्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

छात्रा का शव मिलने की सूचना पर सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही नगर कोतवाली पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की पड़ताल की है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। 

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भैरमपुर पहाड़ापुर गांव के रहने वाले संजय मिश्रा का परिवार नगर कोतवाली क्षेत्र के बरियारपुरवा मकार्थी गंज स्थित वेद प्रकाश सोनी के मकान में किराए पर रहता है। संजय रोजी रोटी के सिलसिले में पंजाब प्रांत के  अंबाला शहर में रहते हैं जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी व बेटी निधि (16) यहां रहती हैं। लक्ष्मी देवी के निधि शहर के ही विकास निलयम स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा थी। इस समय उसकी परीक्षा चल रही थी। मंगलवार को उसका गणित का पेपर था और वह इसकी तैयारी में जुटी थी।

लक्ष्मी देवी का कहना है कि वह सोमवार की दोपहर को किसी काम से बाहर गई थी वापस लौटी तो निधि का शव कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था उसका पैर नीचे बेड को छू रहा था। बेटी को फंदे से लटका देखा अवाक रह गई और शोर मचाते हुए घर से बाहर भागी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।‌

छात्रा के मौत की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह व नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ की मौजूदगी में छात्रा के शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

पुलिस का मानना है की छात्रा ने परीक्षा के दबाव के चलते इस तरह का कदम उठाया है। हालांकि सीओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतका के परिवार की तरफ से भी इस संबंध में अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी से जनता के लिए जो मांगा वो मिला, लंभुआ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प: मेनका गांधी

संबंधित समाचार