Kanpur: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया मानसिक दिव्यांग पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ; यूपी में पहली बार हो रही आयोजित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। स्पेशल ओलंपिक्स भारत की ओर से तीन दिवसीय मानसिक दिव्यांग पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) का आगाज सोमवार को सीएसजेएम विवि के वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार में हुआ। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा की अध्यक्षता में चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। 

बृजेश पाठक 5

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 19 राज्यों से आए एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं। शुभारंभ अवसर में आर्मी और पीएसी बैंड ने ध्वज फहराया। दीप जलाकर सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षकों के साथ मार्च पास्ट किया और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एथलीट के साथ मशाल जलाई। 

बृजेश पाठक (1)

नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे कानपुर के खिलाड़ी कुश चतुर्वेदी ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत की शपथ दोहराई। पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कुश के साथ आए सभी खिलाड़ियों व कोच ने शपथ ली। इसी बीच प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश के वीडियो चलाए गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस आयोजन की सराहना की। 

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने बौद्धिक भिन्नता वाले बच्चों में खेल के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। कहा ऐसे आयोजन प्रदेश में होने चाहिए। स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया। जिसमें बौद्धिक भिन्नता वाले खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम शहर में बनाने कि मांग की गई। मल्लिका नड्डा ने कहा कि शारीरिक, बौद्धिक और व्यक्तित्व विकास के लिए खेल एक बहुत जरूरी है। 

बृजेश पाठक 6

स्पेशल ओलंपिक्स की एक बात जो खास है कि यहां सभी खेलते हैं और जीतते हैं। आखिर में कार्यक्रम आयोजन में उन्होंने एनएल के ग्रुप ऑफ स्कूल्स और पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के सहयोग को सराहा। स्पेशल ओलिंपिक भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ल ने स्पेशल ओलंपिक्स के कार्यों का विवरण दिया। 

अभिषेक चतुर्वेदी ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आरएसएस के संघ प्रांत प्रचारक श्रीराम, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एडीजी कानपुर जोन अलोक सिंह, कार्यक्रम संयोजक संजीव पाठक, पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर की निदेशक रुमा चतुर्वेदी, सह संयोजिका संचिता कपूर आदि रहीं। 

प्रदेश में पहली बार हो रही प्रतियोगिता 

स्पेशल ओलंपिक भारत के प्रदेश संरक्षक संजीव पाठक, अध्यक्ष मुकेश शुक्ला व सह संयोजक डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी के प्रयासों से यह प्रतियोगिता प्रदेश में प्रथम बार हो रही है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: रिहा हुए कैदी करेंगे व्यापार; परिवार को पालेंगे... खाई इस बात की कसम.... जानें मामला

संबंधित समाचार