हरदोई: ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, चाचा और भाई घायल, कोहराम
मल्लावां, हरदोई। कोल्ड स्टोर में ट्रैक्टर ट्राली से आलू रखकर आते समय अचानक खांदी मोड़ के पास ट्रैक्टर पलट गया जिसमें दबकर एक की मौत हो गईं तो चाचा और भाई घायल हो गया। घायलों को कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
मल्लावां क्षेत्र के तौकलाबाद निवासी पंकज श्रीवास्तव 30 वर्ष पुत्र रविंद्र श्रीवास्तव जो अपने चाचा अवधेश 45 वर्ष और भाई शिवा 21 वर्ष के साथ गांव के ही सुनील के ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर कन्नौज के एक कोल्ड स्टोरेज में रखकर वापस देर रात लौट रहे थे। तभी अचानक खांदी मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें इंजन पर बैठे पंकज की दबकर दर्दनाक मौत हो गईं तो वहीं इंजन पर बैठे चाचा अवधेश और भाई शिवा घायल हो गए।
घायलों को कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर इंजन में दबा पंकज का शव किसी तरह से निकाला गया। घटना की जानकारी परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं टेक्टर चालक सुनील मौका पाकर फरार हो गया। मृतक पीयूपी का काम करता था। उसके दो पुत्र प्रभात 5 वर्ष और आयु 2 वर्ष तथा एक पुत्री पायल एक वर्ष की है। घटना से पत्नी का रो -रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
