Kanpur: 'मेरी बातें नहीं मानोगी तो बेटी को उठा ले जाऊंगा', फोन पर युवक ने दी महिला को धमकी... पढ़ें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में एक युवक महिला को फोन करके अश्लील बातें करता है। महिला के विरोध करने पर वह उसकी बेटी को उठा ले जाने की धमकी देता है। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 

बाबूपुरवा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनके फोन पर कुछ दिनों से रिंकू वर्मा नाम का युवक अलग-अलग नंबरों से बदल-बदल फोन करता रहता है। अश्लील बातें करने लगता है। बताया कि जब उसका नंबर को ब्लॉक कर दिया तो वह दूसरे नंबर से फोन कर अश्लील बातें करने लगा। 

महिला का आरोप है कि युवक ने कहा कि अगर मेरी बातें नहीं मानोगी तो उसकी बेटी को उठा ले जाऊंगा। वह पांच अलग-अलग नंबरों से बात कर चुका है। उन्होंने सारे नंबर ब्लाक कर दिए हैं। आरोपी वार्ड 21 रामनगर शुक्लागंज का निवासी है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस संबंध में बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी रिंकू वर्मा के खिलाफ अपमानित करने, धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: छपेड़ा पुलिया बाजार में दुकानदारों का अतिक्रमण; सड़क को बनाया पार्किंग, राहगीरों का पैदल चलना भी हुआ दुश्वार...

संबंधित समाचार