सीतापुर: किशोर का खेत में मिला अर्धनग्न शव, परिजनों ने जताई कुकर्म के बाद हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परिजनों ने कुकर्म के बाद हत्या की जताई आशंका

सीतापुर,अमृत विचार। हरगांव थाना इलाके में कल शाम से लापता 12 वर्षीय बच्चे का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। किशोर का शव अर्धनग्न अवस्था में देखकर परिजनों ने कुकर्म कर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

जनकारी के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम ककरैहया मजरा शेखापुर निवासी संदीप का 12 वर्षीय पुत्र राज सोमवार की रात गांव के ही उमेश के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था। बताया जाता है कि देर रात तक राज जब घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

काफी तलाश के बाद मंगलवार की दोपहर किशोर का शव गांव के बाहर दक्षिण रामकुमार के गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला। पिता ने शव को देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट टीम और पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। 

परिजनों ने कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रभारी हरगांव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढे़ं: बहराइच: पहले कुत्तों के झुंड ने दौड़ाया, फिर एक कुत्ता बाइक सवारों से टकराया, एक की मौत, दूसरा गंभीर

संबंधित समाचार