बरेली: मौलाना तौकीर रजा 2 दिन बाद करेंगे तीसरे मोर्चा का ऐलान, दिल्ली में होंगी औपचारिकताएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली: मौलाना तौकीर रजा 2 दिन बाद करेंगे तीसरे मोर्चा का ऐलान, दिल्ली में होंगी औपचारिकताएं

बरेली, अमृत विचार। देश में सत्तारूढ़ बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बाद तीसरे मोर्चे के गठन की आहट सुनी जा रही है। इस बीच नए गठबंधन की क्या जरूरत है के सवाल पर बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की तरफ से बनाए गए इंडिया गठबंधन के गठन के दौरान यह लग रहा था कि यह समीकरण बीजेपी को सत्ता से हटा देगा। लेकिन इस गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते घटक दलों का उत्साह कम हुआ है। क्योंकि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन और देश की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है, उसे तो केवल अपनी पार्टी को मजबूत करना है। 

मौलाना ने कहा अगर कांग्रेस देश और इंडिया गठबंधन के हित में काम करती तो भारत जोड़ो न्याय यात्रा किसी पार्टी विशेष की न होकर सभी घटक दलों को शामिल किया जाता। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की नीयत में खोट बताया है। वहीं मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि तीसरे मोर्चे का नाम सामाजिक न्याय मंच नाम रखा जाएगा, दो दिन बाद दिल्ली में इसके पदाधिकारियों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा, इसके साथ ही झंडा भी जारी किया जाएगा। मौलाना के मुताबिक यह गठबंधन एक छाता का काम करेगा, जिनके नीचे अगर तमाम सेक्युलर राजनीतिक दल अपनी पार्टी, चुनाव चिह्न और उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ सकेंगे। लेकिन इस संगठन का काम सभी दलों की मदद करना है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा 'हिजाब' के मुद्दे पर बोले- हमारी बेटियों से जबर्दस्ती क्यों? 

संबंधित समाचार