Fatehpur: तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर; हादसे में छह लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा की तरफ से आ रहे एक आटो में पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसा थरियांव थाने के सामने हुआ। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसे में आटो सवार सगे भाई खागा के पाई गांव निवासी सनी विश्वकर्मा पुत्र रंजित विश्वकर्मा व सोनू विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं खखरेरू निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र इब्राहिम थाना, शिवकुमार पुत्र रामबाबू निवासी सातों जोगा, प्रमोद कुमार पुत्र थाना किसनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा के अलावा आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

चालक बेहोशी के हालत में था, जो अपना नाम और डिटेल बताने में असमर्थ था। मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए घायलों को पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा; फातिमातुल दो कैटेगरी में रहीं अव्वल, यूपी की रिमी ने भी दिखाया दम...

संबंधित समाचार