Kanpur: मरीजों से व्यवहार पर बनेगा रिपोर्ट कार्ड; अनुचित व्यवहार पर होगी कार्रवाई, एचओडी को मिले ये निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने मंगलवार को सभी एचओडी के साथ बैठक में निर्देश दिए कि उनके विभाग में आने वाले सभी फैकल्टी और रेजिडेंट मरीजों से मधुर और मित्रवत व्यवहार करें। अगर कोई फैकल्टी या रेजिडेंट किसी भी मरीज से गलत व्यवहार करता है और पीड़ित व्यक्ति एचओडी, सीएमएस, प्रमुख अधीक्षक या प्राचार्य कार्यालय में शिकायत करता है तो संबंधित पर कार्रवाई तय की जाएगी। 

प्राचार्य ने कहा कि सभी एचओडी अपने विभागों में तैनात फैकल्टी व रेजिडेंट की सूची बनाएंगे और उनका व्यवहार मरीजों की प्रति कैसा है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में देंगे। ऐसा करने से संबंधित फैकल्टी या रेजिडेंट का मूल्यांकन किया जा सकेगा। 

रिपोर्ट में जिनका मरीजों के साथ रिश्ता कमजोर मिलेगा उनको शालीनता और सेवा भाव से मरीज व उनके तीमारदारों से पेश आने का पाठ पढ़ाया जाएगा। ताकि वह दोबारा ऐसी गलती न कर सकें और मरीजों को अपने परिवार का सदस्य जैसा समझकर उनका इलाज करें।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बंद पड़ा पुराना गंगा पुल बनेगा पिकनिक स्पॉट; 147 साल पहले अंग्रेजों के शासन में बना था, अब नगर निगम संवारेगा

संबंधित समाचार