बहराइच: जाल में वनरोज को बांधकर क्रूरता करने वाले तीन गिरफ्तार, पुलिस ने इस आधार पर की कार्रवाई...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। राम गांव थाना क्षेत्र में खाबड़ बांधकर एक वनरोज (नीलगाय) को कुछ लोग हत्या करने की नियत से क्रूरता दिखा रहे थे। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर के मजरा अकबरपुरवा गांव में कुछ लोगों ने जंगल से भटक कर आए वनरोज को पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने वन रोज को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी हत्या करने के नियत से उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

खाबड़ (जाल) में फंसाकर वनरोज को मारने का प्रयास किया। इसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशानुसार राम गांव पुलिस ने वीडियो की जांच कर लोगों की तलाश शुरू की। 

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा की अगुवाई में उप निरीक्षक संजीव कुमार द्विवेदी, सिपाही प्रभात द्विवेदी, सूरज गौड़ की टीम ने गांव निवासी निसार  अहमद पुत्र बकरीदी, लंगड़ उर्फ सज्जाद अली पुत्र छिटकऊ और सुफियान पुत्र मेंहंदी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी अकबरपुरवा रेहुवा मंसूर को गिरफ्तार किया गया। सभी को जेल भेज दिया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढे़ं: गोंडा: आश्रम पद्धति विद्यालय में 276 सीटों के लिए 27 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा

संबंधित समाचार