शाहजहांपुर सड़क हादसा: चालक की मेडिकल कॉलेज में मौत, हादसे में मरने वालों की संख्या हुई पांच

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ईको वैन का टायर फटने से हुए हादसे में चार विद्यार्थियों की मौत के बाद चालक मुलायम ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने चालक के शव पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण चालक की मौत हई। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। 

कांट थाना क्षेत्र के गांव बरेंडा से द्वारिका प्रसाद महर्षि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का हाई स्कूल का परीक्षा सेंटर जैतीपुर में लटूरी लाल इंटर कालेज में है। मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे 22 वर्षीय चालक मुलायम सिंह हाई परीक्षार्थियों को वैन लेकर जैतीपुर जा रहा था। जरावन गांव के सामने एक टायर फट जाने से वैन खाई में पलट गई। जिससे वैन में सवार बरेंडा गांव के मुस्कान, अनुराग, हरीपुर गांव की प्रतिष्ठा मिश्रा और नगला जाजू गांव के अनुरुप की मौत हो गई थी। 

जबकि बरेंडा गांव की ज्योति, अवनीश, विपिन, मोहन गुप्ता, रविकांत, ध्रुव, चालक मुलायम सिंह घायल हो गए थे। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। पुलिस ने चालक घायल मुलायम सिंह को थाने पर बैठा लिया गया था और उसके गुम चोट थी। पुलिस ने इलाज के लिए दिन में साढ़े तीन बजे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। चालक की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। चालक की सिर में चोटों के कारण मौत हुई है। कांट थाना के निरीक्षक अपराध सत्यसिंह ने बताया मृतक परीक्षार्थियों के परिवार वालों की तरफ से तहरीर नहीं आई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। 

समय पर इलाज मिलता तो नहीं जाती चालक की जान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुलिस घटना के बाद मीडिया कर्मियों को बता रही थी कि ईको वैन का चालक मुलायम सिंह कूदकर भाग गया था। इधर मृतक चालक मुलायम सिंह के चाचा अमर सिंह व मृतक के बुआ के बेटे श्रीराम ने पोस्टमार्टम पर बताया कि मंगलवार को दिन में साढ़े 11 बजे थाने पर गए तो मुलायम थाना परिसर में बैठा हुआ था। लेकिन बोल नही पा रहा था और इशारे से बात कर रहा था। उसके गुम चोटें थी। मृतक की मां सुनीता सिंह भी थाने पर गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दिन में दो बजे राजकीय मेडिकल कालेज के लिए भेजा था। 

मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर ने मुलायक को देखा और डाक्टरी परीक्षण भी किया था। उसे दिन में दिन में तीन बजकर 35 मिनट पर भर्ती किया था और इलाज के दौरान रात में दस बजकर 55 मिनट मौत हो गई थी। उसके साथ एक सिपाही आया था। पीड़ित अमर सिंह ने कहा कि उसके भतीजे को पुलिस ने सही समय पर मेडिकल कालेज भेज दिया होता तो शायद जान उसकी बच सकती थी। पुलिस ने उसे सही समय पर मेडिकल कालेज नहीं भेजा। 

आरोप: सिपाही ने थप्पड़ मारा था
बरेंडा गांव के श्रीराम ने बताया कि मुलायम के साथ वह और मुलायम की मां अस्पताल में थी। उनका आरोप है कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे साथ में पिपरौला चौकी के एक सिपाही ने कहा कि यह ड्रामा कर रहा है। उसके बाल पकड़कर तीन-चार थप्पड़ मार दिए थे। श्रीराम व मुलायम की मां ने कहा क्यों मार रहे हो। लोगों ने भी सिपाही को मना किया था। मृतक तीन भाइयों में बड़ा था और दो छोटी बहनें है। शादी नहीं हुई थी।  

एक साल पहले सेकेंड हैंड खरीदी थी वैन
शाहजहांपुर। मृतक के चाचा अमर सिंह ने बताया कि एक साल पहले मुलायम ने गांव में एक व्यक्ति से सेकेण्ड हैंड ईको वैन खरीदी थी। वह शादी आदि में बुक कर ले जाता था। वह पहले मजदूरी करता था। उसके बाद ट्रैक्टर चलाने लगा था। डीएल के बारे में परिवार वालों ने कहा कि उसके पास डीएल और वैन के सभी कागजात है। निरीक्षक अपराध सत्य सिंह ने बताया कि डीएल और वैन के कागज के बारे में जांच की जा रही है। 

शराब नहीं पीता था, हरश्रृंगार पुड़िया खाता था
मृतक के चाचा अमर सिंह का कहना था कि उसका भतीजा शराब नहीं पीता था। वह हरश्रृंगार की पुड़िया खाता था। मृतक परीक्षार्थियों के परिवार वालों का कहना था कि उसने शराब पी रखी थी। पुलिस ने अस्पताल ले जाकर उसका डाक्टरी परीक्षण कराया था तो उसके मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी। कांट अपराध निरीक्षक सत्य सिंह ने बताया कि मुलायम के मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी। शायद उसने सोमवार की शाम को शराब पी होगी, इसीलिए स्मैल आ रही थी। 

चालक मुलायम सिंह को कांट में सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने सीएचसी से करीब दो बजे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई थी। चालक के मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी। सिपाही द्वारा उसे मारने का आरोप गलत है।- संजय कुमार, एएसपी सिटी

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में भी पहुंचेंगी सुविधाएं, 57.10 लाख रुपये से होंगे निर्माण कार्य

 

संबंधित समाचार