शाहजहांपुर: नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में भी पहुंचेंगी सुविधाएं, 57.10 लाख रुपये से होंगे निर्माण कार्य
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना व कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के तहत तीन करोड़ 50 लाख, 33 हजार आठ सौ सत्तानवे रुपये तक के निर्माण कार्यो का लोकार्पण और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 57 लाख, 10 हजार रुपये तक के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। नगर निगम बनने के बाद नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराये जा रहें है।
इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना एवं कान्हा गौशाला के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा ने राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर की उपस्थिति में बुधवार दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र जलालनगर, बाहर चुंगी, शान्तिपुरम कॉलोनी में एक करोड़ 24 लाख, 59 हजार, आठ सौ सत्तानवे रुपये की लागत से विभिन्न मार्गों पर इन्टरलॉकिंग सड़क, नाली निर्माण कार्य, गांव लालपुर में एक लाख, 53 हजार रुपये की लागत से राधेश्याम प्रजापति के मकान से श्रीपाल के मकान तक नाली, इन्टरलाकिंग सड़क का निर्माण, गांव लालपुर में ही 15 लाख, 12 हजार रुपये की लागत से गट्टू के मकान से गप्पू के मकान तक नाली व इन्टरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य, बेचेलाल के मकान से रामप्रकाश के मकान तक एक लाख, 74 हजार रुपये की लागत से नाली व इन्टरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य, रामकुमार के मकान से रामकिशन के मकान तक 22 लाख, 50 हजार रुपये की लागत से नाली व इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प अभियान के 19 लाख, 85 हजार रुपये की लागत से मरम्मत व सुधार किए जाने के कार्यों तथा कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के तहत एक करोड़, 65 लाख रुपये की लागत से गौशाला के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र 57 लाख, 10 हजार रुपये तक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसमें अहमदपुर निवाजपुर बाहर चुंगी रौजा में 10 लाख, 84 हजार रुपये की लागत से अमित के मकान से गौशाला तक सीसी व नाली निर्माण कार्य व चिनौर में 46 लाख 26 हजार रुपये की विभिन्न मार्गों पर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
वर्चुअल कार्यक्रम में महापौर, नगर आयुक्त केपी सिंह, पार्षदगणों में दिवाकर मिश्रा, रुपेश वर्मा, छंगालाल राठौर, विजय कुमार, अतुल दीक्षित, सुधीर गुप्ता, नरेन्द्र मिश्रा उर्फ गुरु मेम्बर, नईम, आसिफ सलीम तथा उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, लेखाधिकारी सीपी मौर्य, अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबधंक सैफ सिद्दीकी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया।
नगर विकास मंत्री ने विकास कार्यो का लिया फीडबैक
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश स्तर से प्रतिभाग करने वाले नगर निकायों के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में किए जा रहें विकास कार्य के संबंध में संवाद कर फीडबैक लिया गया, जिसमें नगर निगम महापौर अर्चना वर्मा ने नगर विकास विभाग मंत्री व सरकार का विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर सड़क हादसा: सपने हो गए चकनाचूर...बिलख रहे परिजनों के नहीं थम रहे थे आंसू
