सुलतानपुर: जिला पंचायत गेट पर दबंग शराबियों ने सिपाही का सिर फोड़ा, एक गिरफ्तार, केस दर्ज
सुलतानपुर, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट, विकास भवन के पास जिला पंचायत गेट पर बुधवार की रात शराबियों ने एक सिपाही को पीट दिया। मारपीट में सिपाही का सिर फट गया। कोतवाली से पहुंचे पुलिसकर्मी उसे व एक आरोपी को कोतवाली ले गए। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
सिपाही पवन कुमार जिला पंचायत परिसर की सुरक्षा में तैनात है। बताया जाता है कि रात करीब नौ बजे वह सामान लाने के लिए कार से बाहर जा रहा था। जिला पंचायत गेट पर कुछ लोग पहले से जमा थे। सिपाही पवन की मानें तो वे लोग शराब पी रहे थे। हार्न बजाने पर नहीं हट रहे थे। इसी को लेकर उनका विवाद हो गया। कुछ ही देर में वाद-विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें सिपाही पवन कुमार के सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा।
घटना की जानकारी होने पर जब तक पुलिस पहुंचती हमलावर फरार हो गए थे। एक हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। दोनों को कोतवाली लाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने कोतवाली में मीडिया का प्रवेश बंद कर दिया था। घायल सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। साथ ही उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
सीओ सिटी शिवम मिश्र ने बताया कि मामले में सिपाही की तहरीर पर तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, कुछ लोग यह भी बता रहे है कि सिपाही खुद नशे में था। उसने ही वर्दी की रौब में मारपीट की है। फिलहाल यह पुलिस की जांच के दौरान ही सामने आएगा।
सुलतानपुर: जिला पंचायत गेट पर दबंग शराबियों ने सिपाही का सिर फोड़ा, एक गिरफ्तार, केस दर्ज pic.twitter.com/WpfhB1QAk8
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 29, 2024
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', आठ साल के मासूम का अपहरण कर कुएं में फेंका, दस घंटे बाद मिला जीवित
