गोंडा: कागजों में चल रहा विद्युत लाइन मरम्मत का कार्य, बिना काम कराये ही निकल गए 2.61 लाख

गोंडा: कागजों में चल रहा विद्युत लाइन मरम्मत का कार्य, बिना काम कराये ही निकल गए 2.61 लाख

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से बिना कार्य कराये ही बिल बाउचर पास कराकर सरकारी धन के बंदर बांट का प्रकरण प्रकाश में आया है। मामला विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज से जुड़ा है। बीते 20 जनवरी 2023 को अधिशाषी अभियंता विद्युत् वितरण खंड तृतीय करनैलगंज द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गोंडा को पत्र प्रेषित किया गया था।

जिसमें विजनेश प्लान वर्ष 2023-24 के तहत परसपुर फीडर पर स्वीकृत डयनियागंज से बाबागंज डबल पोल व बबुरास से पाठक पुरवा शीशामऊ तक जर्जर कंडेक्टर, क्रास आर्म बदलने एवं खराब लाइन रिपेरिंग, मेंटेनस का कार्य शामिल था।

जिस पर अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता वितरण द्वारा सामग्री, कार्टेज, टीएंडपी सरचार्ज, लेबर चार्ज आदि के लिए 2 लाख 61 हजार 689 रुपये की स्वीकृति दे दी गई। भंडार खंड पर सामग्री के लिए मांग पत्र भी प्रेषित किया गया। यही नहीं कागजों में कार्य भी कराया जा चुका है। मगर स्वीकृत विद्युत लाइन में अभी तक कोई कार्य नही कराया गया है।

क्या कहते हैं प्रधान, बीडीसी व ग्रामीण

ग्राम प्रधान शीशामऊ वृहस्पति कुमार दुबे, क्षेत्र पंचायत सचिव रामजी तिवारी पुष्पेंदर शुक्ल, ज्ञानचंद दुबे ने बताया की डेढ़ वर्ष से अधिक समय पूर्व पोल व तार टूटने की वजह से बबुरास गांव व गोकुल पुरवा के बीच नया पोल स्थापित करते हुए करीब 300 मीटर तार लगाया गया था। उसके बाद से अब तक विद्युत लाइन में कोई कार्य नहीं कराया गया है।

प्रधान व बीडीसी ने बताया की जर्जर तार टूटने की वजह से गोकुल पुरवा व पाठक पुरवा के बीच अशोक कुमार तिवारी की तीन व राम चरित्र की एक भैंस राम कृपाल शुक्ला की एक गाय मौत की नींद सो चुकी है। ग्राम करुआ निवासी शेष कुमार पाण्डेय व राहुल पाण्डेय ने बताया की डयनियागंज से बाबागंज के बीच विद्युत लाइन मे कोई कार्य नहीं कराया गया है। तार टूटने पर उसे केवल जोड़कर पुनः सप्लाई देने का कार्य हुआ है।

उक्त लाइन के तार और आर्म बदले गए हैं। शेष कार्य भी कराये जाएंगे। जांच टीम ने कार्य का निरीक्षण किया है.., पवन कुमार, अवर अभियंता, उपखंड करनैलगंज।