मुरादाबाद: मुनादी कर गैंगस्टर वसीम की 1 करोड़ 33 लाख की संपत्ति कुर्क, बहन नजमा के खिलाफ भी दर्ज हैं कई मुकदमे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अपराध और अपराधियों के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस की लगातार कारवाई जारी है। मुरादाबाद पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। मुरादाबाद की मुगलपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर के आरोपी वसीम उर्फ मुन्ना और उसकी बहन नजमा के खिलाफ 14  ( 1 ) के तहत कुर्की की कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रुपये की संपत्ति कुर्क की है। कुर्क करते समय पुलिस द्वारा मुनादी भी की गई।

मुगलपुरा थाना इलाके के मुफ़्ती टोला के रहने वाले गैंगस्टर वसीम उर्फ मुन्ना और बहन नजमा के खिलाफ ये कार्यवाई की गई है। आरोपी गैंगस्टर वसीम उर्फ मुन्ना के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज है, जबकि गैंगस्टर वसीम की बहन नाजमा के खिलाफ भी 3 मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाई के बारे में सीओ सिटी अपेक्षा निम्बाडिया ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर 14 (1)  की कार्यवाही के तहत गैंगस्टर वसीम की 1 करोड़ 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। उन्होंने बताया ये संपत्ति अपराध के जरिये अर्जित की गई थी। कुर्क करते समय पुलिस द्वारा मुनादी भी की गई।

ये भी पढ़ें :-  मुरादाबाद MDA की सौगात...आम के बगीचे में शुरू हो रहा नेचर पार्क, योगा के साथ म्यूजिकल फाउंटेन और ओपन एयर थिएटर की भी सुविधा

संबंधित समाचार