बरेली में खुलेगी NCC एकेडमी, 15 हजार से अधिक कैडेट्स का संवरेगा भविष्य
प्रशांत पांडेय, बरेली, अमृत विचार। बरेली में एनसीसी एकेडमी खुलेगी, इसके लिए जमीन देखी जा रही है। आठवीं बालिका वाहिनी एनसीसी के कर्नल की ओर से दिसंबर 2023 से जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। 26 फरवरी को फिर डीएम को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई।
यदि एकेडमी खुली तो बरेली संभाग के अंतर्गत कई जिलों के करीब 15 हजार कैडेट्स को लाभ मिलेगा। यह सभी कैडेट्स एनसीसी के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे हैं।
एनसीसी के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए आठवीं बालिका वाहिनी एनसीसी की कोशिश पर बरेली में एनसीसी एकेडमी खोलने की पहल शुरू हुई है। वर्डवुड लाइन, कैंट स्थित आठवीं बालिका वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेश शाह ने 26 फरवरी को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जिले में एनसीसी एकेडमी स्थापित कराने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है।
सेना या स्कूलों की भूमि पर वैकल्पिक रूप से दिया जाता है प्रशिक्षण
बरेली संभाग के अंतर्गत रामपुर, अमरोहा, चंदौसी, बदायूं, मुरादाबाद, पीलीभीत, आदि जिलों के करीब 15 हजार से अधिक कैडे्टस पंजीकृत हैं। जानकारी के मुताबिक सभी पंजीकृत कैडेट्स का प्रशिक्षित करने के लिए सेना या कॉलेजों के मैदान में प्रशिक्षण कराना पड़ता है।
एक बार में कम से कम 500 कैडेट्स को प्रशिक्षित करना होता है, लेकिन इस वैकल्पिक जगहों पर कई बार न तो पर्याप्त सुविधाएं और व्यवस्थाएं होती हैं और न ही जरूरी संसाधन उपलब्ध हो पाते हैं। प्रशिक्षण के लिए सभी जरूरी सुविधाएं एनसीसी एकेडमी में होंगी। इसके लिए करीब 22 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। बहरहाल यूपी के एक मात्र गोरखपुर जिले में प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: कोरोना का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब खांसी जुकाम और बुखार के मरीजों की होंगी जांचें
