Bareilly News: यात्रियों के लिए राहत की खबर... होली पर साधारण बसों में भी करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर रोडवेज की एसी बसों के साथ साधारण बसों में भी यात्रियों को आनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आरक्षण केंद्रों पर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। वहीं अगले सप्ताह अधिकारी 30 नई और बसें मिलने की बात कह रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बरेली रीजन के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि होली पर सभी रूटों पर बसों को लगाया जाएगा। इसके लिए बसों की कमी भी दूर कराई जा रही है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह बरेली रीजन को 30 नई बसें और मिल जाएंगी। जिससे होली पर यात्रियों को बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए छात्रों से वसूली का आरोप, प्रिसिंपल ने छात्रों को भी पीटा
