Bareilly News: बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए छात्रों से वसूली का आरोप, प्रिसिंपल ने छात्रों को भी पीटा
बरेली/भमोरा, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में भमोरा के एक स्कूल में नकल कराने के नाम पर छात्रों से पैसों की वसूली का आरोप लगा है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्रों से मारपीट भी की। छात्रों ने आंवला एसडीएम से मामले की शिकायत की है। वहीं विद्यालय ने आरोपों को गलत बताया है।
हालांकि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
छात्रों की ओर से एसडीएम को दिए पत्र के मुताबिक आरोप है कि गुरुवार को सारांश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान परीक्षा कक्ष में स्कूल के ही नियुक्त कक्ष निरीक्षक खुलेआम छात्राओं को इमला बोलकर नकल कराने लगीं। इस पर बाकी छात्रों ने भी कक्ष निरीक्षक को बताने को कहा तो उन्होंने इसके लिए खर्चा करने और प्रधानाचार्य से सेटिंग करने को कहा।
आरोप है कि इसके बाद छात्र प्रधानाचार्य से शिकायत करने पहुंचे तो प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए और छात्रों ने मारपीट कर डंडा लेकर दौड़ा लिया। छात्रों का आरोप है कि उनके साथ प्रधानाचार्य ने मारपीट कर उनकी उत्तरपुस्तिकाओं पर भी चरित्र संबंधी नोट लिखने की धमकी दी है। प्रधानाचार्य के रवैये से भयभीत छात्रों ने अग्रिम पेपरों में सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। एसडीएम से शिकायत करने वाले छात्रों में कनिश, मोहित यादव, करन शर्मा, अर्पित, आर्यन, अंकित हैं।
परीक्षा की कॉपी सील करते समय कुछ बच्चों का हुजूम दोबारा विद्यालय में आ गया था और शोर शराबा करने लगा। उन्हें विद्यालय से भगा दिया गया था। मारपीट और नकल कराने जैसे सभी आरोप निराधार हैं।-सारांश गुप्ता, केन्द्र व्यवस्थापक, सारांश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंधा
जिस शिक्षक ने बच्चों के साथ मारपीट की है, उस मामले में एसएचओ भमोरा को जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को स्वयं विद्यालय जाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर जांच करेंगे।-गोविंद मौर्य, एसडीएम आंवला
ये भी पढे़ं- Bareilly News: कोरोना का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब खांसी जुकाम और बुखार के मरीजों की होंगी जांचें
