रामपुर : शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने किया हंगामा, विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी को पीटा...मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महिला सिपाही ने दोनों सिपाहियों के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

रामपुर, अमृत विचार।  शराब के नशे में दो सिपाहियों ने महिला सिपाही से छेड़खानी की। विरोध पर उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाली महिला सिपाही महिला अस्पताल में तैनात है। उसके मकान में चार माह से पुलिस लाइन में तैनात गरर्वित चौधरी और ललित यादव किराए पर रहे हैं। 28 फरवरी की रात दोनों सिपाहियों ने शराब पीकर शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर महिला सिपाही आ गई। उसने शोर मचाने का विरोध किया तो आरोपियों ने छेड़खानी करते हुए डंडे से महिला सिपाही की पिटाई कर दी। महिला को जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

आए दिन शराब के नशे में दागदार हो रही खाकी
जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाली खाकी आए दिन किसी ने किसी मामले को लेकर चर्चाओं में रहती है। कई दिन से शराब पीकर उत्पात मचाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। करीब एक माह पहले शराब के नशे में एक सिपाही नाली में गिर गया था। लोगों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया था। बाद में उसे निलंबित कर दिया था। कुछ दिन पहले राधा रोड पर एक सिपाही ने शराब के नशे में बाइक को सड़क के बीच खड़ी करके गाली बक रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उसे भी एसपी ने निलंबित कर दिया था। कुछ माह पहले एक सिपाही ने शराब के नशे में पत्नी पर तमंचा तान दिया था। उस पर भी मुकदमा लिखा गया था। अब शराब के नशे में दो सिपाहियों ने अपने ही विभाग की महिला सिपाही से छेड़खानी करते हुए उसको पीट दिया। जनता की सुरक्षा करने वाली खाकी खुद ही शराब के नशे में उत्पात मचा रही है। दो दिन पहले ही मिलक में हुए बवाल में एक चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है ।

महिला सिपाही से मारपीट और छेड़खानी के मामले में दोनों सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। -जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी

ये भी पढ़ें : Rampur: सिलई बड़ा गांव के बवाल में मिलक एसडीएम हटाए, चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

संबंधित समाचार