Rampur: सिलई बड़ा गांव के बवाल में मिलक एसडीएम हटाए, चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। सिलई बड़ा गांव में हुए बवाल में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम मिलक अमन देओल को मिलक से हटा दिया है उनके स्थान पर राजेश कुमार को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने चौकी बड़ा गांव में तैनात चौकी इंचार्ज और चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके अलावा मृतक के पिता गेंदन लाल की ओर से बुधवार को 25 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। 

एफआईआर में एसडीएम और तहसीलदार के हमराह भी आरोपी बनाए गए हैं इसके अलावा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, सिपाही आदेश चौहान, सिपाही वीरेंद्र, मुतीरीन के नाम भी शामिल हैं। शव पहुंचने पर भीड़ उत्तेजित हो गई। पुलिस ने भीड़ को लाठियों को जमीन पर पटककर लोगों को  खदेड़ दिया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात है। जबकि जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी डेरा डाले हुए हैं। 

बुधवार की दोपहर सांसद घनश्याम सिंह लोधी,  राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, दलित नेता महेश सागर, भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी मृतक के परिजनों के घर सांत्वना देने पहुंचे। 

बता दें कि मिलक थाना क्षेत्र के गांव सिलई बड़ा गांव में कुछ दिन पहले  ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन  पर जाटव समाज के लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के साईन बोर्ड को लगा दिया था। जिसका कुर्मी समाज  विरोध कर रहा था। 

मंगलवार शाम को कुर्मी समाज के लोग एसडीएम और पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए थे। उसके बाद साइन बोर्ड को हटाने की तैयारी चल रही थी। इस बीच जाटव समाज की महिलाओं ने इसका  विरोध किया।जिसके बाद बवाल बढ़ गया।पुलिस ने  लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस  सहित दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जिसमें कक्षा 10 के छात्र सुमेश पुत्र गेंदनलाल की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके अलावा तीन लोग घायल हुए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बुधवार को सुमेश के पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस शव को लेकर गांव में पहुंचती तब एक बार फिर कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, पूरे दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लोगों को समझाते रहे। लोगों के कहने पर अधिकारियों ने एसडीएम अमन देओल को हटा दिया,जबक चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह समेत  सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। चारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। 

मृतक सुमेश के पिता गेंदन लाल की तहरीर के आधार पर 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें  एसडीएम और तहसीलदार के हमराह भी आरोपी  बनाए गए हैं। हालाकि अभी उनके नाम नहीं खोले गए हैं। पीड़ित एसडीएम और तहसीलदार के नाम भी एफआईआर  में बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शव घर पहुंचने के दौरान लोगों ने हंगामा किया,तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी। जबकि डीएम एसपी समेत भी डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के राज्यमंत्री से लेकर जिलाध्यक्ष के अलावा  अन्य पार्टियों के नेता और भीम आर्मी के चंदशेखर आजाद भी मृतक के परिजनों के घर पहुंचे हैं।

 सिलई बड़ा गांव में हुए बवाल के बाद  एसडीएम मिलक अमन देओल को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर  राजेश कुमार को तैनात किया गया है। मामले में जांच कराई जाएगी।- जोगिन्दर सिंह, जिलाधिकारी

ये भी पढे़ं- रामपुर: पीपली वन में लकड़ी लेने गए युवक का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार