हरदोई: आग बुझाने के दौरान सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, 5 झुलसे
हरदोई। किसान और उसके घर वाले खेत की सिंचाई कर रहे थे, उसी बीच उसके घर में आग लग गई। इसका पता होते ही उसके पड़ोसी दौड़ पड़े। आग को काबू किया जा रहा था, उसी बीच वहां रखे गैस सिलेंडर में तेज़ आवाज़ के साथ ब्लास्ट हो गया। शुक्रवार की दोपहर हुए हादसे में एक अधेड़ पड़ोसी की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिसमें से एक युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि अरवल थाने के अदनिया गांव निवासी ब्रजलाल शुक्रवार को अपने घर वालों के साथ खेत पर सिंचाई कर रहा था। उसी बीच पड़ोसियों ने उसके घर से आग की लपटे निकलती देख उसके पड़ोसी आग पर काबू करने दौड़ पड़े।
गांव निवासी 55 वर्षीय गंगाराम पुत्र गिरवर, 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र कालीचरण, 29 वर्षीय रवि पुत्र छविनाथ, 30 वर्षीय सुआलाल पुत्र रामलखन, 58 वर्षीय सोनेलाल पुत्र सुमेर और 56 वर्षीय जगदीश पुत्र राजाराम वहां आग काबू करने के लिए जूझने लगे, उसी बीच ब्रजलाल के घर में रखे गैस सिलेंडर में तेज़ धमके के साथ उसमें ब्लास्ट हो गया।
इस हादसे में बुरी तरह झुलसे गंगाराम की वहीं पर मौत हो गई,जबकि जितेंद्र, सुआलाल,रवि,सोनेलाल व जगदीश झुलस गए। इसका पता होतए ही गांव में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में झुलसे लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां के डाक्टरों ने जितेंद्र की हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
यह भी पढ़ें;-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
