हरदोई: परिषदीय विद्यालय में बच्चों की हुई विदाई, तिलक कर दिया शिक्षकों ने दिया आशीर्वाद  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। निजी स्कूलों में अंतिम कक्षा के बच्चों की परीक्षा से पहले विदाई  समारोह का आयोजन किया जाता है, लेकिन एक परिषदीय विद्यालय में निजी स्कूल की तरह कक्षा पांच के बच्चों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। उपहार के साथ गुरुजनों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। 
  
विकास खंड सुरसा के प्राथमिक विद्यालय सथरी में शुक्रवार को कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार ने बच्चों का तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया। समारोह में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। धूमधाम से विदाई समारोह में बच्चे उत्साहित दिखे। बच्चों को उपहार के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिषदीय विद्यालय में हुए ऐसे समारोह की चर्चा पूरे विकास खंड में हो रही है। 

22 - 2024-03-01T195913.901

बताते चलें कि अब निजी विद्यालयों की भांति कुछ परिषदीय विद्यालयों के सक्रिय शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इससे न सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि परिषदीय विद्यालय की छवि भी अभिभावकों में बदलती जा रही है। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: नहीं करना चाहता था घरवालों की मर्जी से शादी! ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड

संबंधित समाचार