लखनऊ: मायावती के भतीजे आकाश को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राजनीतिक गलियारों में इसे केंद्र सरकार का ‘तोहफा’ बताया जा रहा है। केंद्र सरकार ने धमकियों और खतरे को लेकर आकाश आनंद को यह सुरक्षा दी है। बताया गया है कि मायावती के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद से ही उन पर खतरा बढ़ गया था।

हाल ही में राज्यसभा चुनाव में बसपा के एक मात्र विधायक उमा शंकर सिंह भाजपा के साथ खड़े नजर आये थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था। इस पर कांग्रेस ने बसपा को भाजपा की ‘बी’ टीम बताया था। सपा और इंडिया गठबंधन के नेता मायावती को पहले ही भाजपा व केंद्र सरकार की सहयोगी बताते रहे हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी बसपा इंडिया गठबंधन मे शामिल न होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे में आकाश आनंद को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने पर विपक्ष के आरोपों को बल मिला है।

आकाश आनंद को वाई प्लस सुरक्षा करीब एक महीना पहले ही मिल गई थी। सुरक्षा मिलने के बाद वह शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में फरीदाबाद गए, तभी ये बात सामने आई। फरीदाबाद में शुक्रवार को सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था। 28 वर्षीय आकाश को बसपा प्रमुख ने पिछले दिसंबर में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। बसपा के कार्यक्रमों में वह लगातार सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट मंदिर ‘पुनर्स्थापना’ मुकदमों से संबंधित ज्ञानवापी समिति की याचिका पर करेगा सुनवाई

संबंधित समाचार