US Open Cup : यूएस ओपन कप में नहीं खेलेंगे लियोनेल मेस्सी, आठ टीमें लेंगी इस टूर्नामेंट में हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शिकागो। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी अमेरिका के महत्वपूर्ण फुटबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन में भाग नहीं लेंगे। मेसी की अमेरिकी टीम इंटर मियामी ने इस बार यूएस ओपन कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। मेजर लीग सॉकर की 26 टीमों में से केवल आठ टीम ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

मेजर लीग सॉकर की जिन 8 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया है उनमें अटलांटा, डलास, ह्यूस्टन, कैनसस सिटी, लॉस एंजिल्स एफसी, साल्ट लेक, सैन जोस और सिएटल शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 96 टीम अपना भाग्य आजमाएंगी। ह्यूस्टन इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है। उसने पिछले साल फाइनल में इंटर मियामी को 2-1 से हराया था। लियोनेल मेस्सी  चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे। 

एमबापे की जगह फिर उतरा स्थानापन्न खिलाड़ी, मोनाको ने पीएसजी को बराबरी पर रोका 
पेरिस। स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे को लगातार दूसरे मैच में आधे खेल से बाहर बुला दिया गया, लेकिन इसके बावजूद मोनाको ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ़्रांसीसी फ़ुटबॉल लीग में गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। पीएसजी ने मध्यांतर के बाद एमबापे को बाहर बुलाकर उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी उतारा। यह लगातार दूसरा मैच है जबकि इस स्टार स्ट्राइकर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को स्थानापन्न के रूप में मैदान पर उतारा गया। पिछले साल सितंबर के बाद यह दूसरा अवसर है जबकि पीएसजी की टीम गोल करने में नाकाम रही। इस मैच में अंक बांटने के बाद पीएसजी ने दूसरे नंबर पर काबिज ब्रेस्ट पर अपनी कुल बढ़त 12 अंक की कर दी है। वह मोनाको से 13 अंक आगे है। पीएसजी ने इसके साथ ही फ्रांसीसी लीग में अपना अजेय अभियान 19 मैच तक पहुंचा दिया है। 

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे गौतम गंभीर, नड्डा से की ये अपील...PM मोदी-शाह को कहा थैंक्यू

संबंधित समाचार