UP Board Exam: चार केंद्रों पर होगा मूल्यांकन, अप्रैल में जारी हो सकता है परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नौ मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद 20 मार्च से चार केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन किया जाएगा। अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षाफल घोषित किया जा सकता है।

अधिकारियों के मुताबिक मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण के लिए चार संभावित केंद्रों का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा गया है। इसके अलावा मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है। संभावित मूल्यांकन केंद्रों इस्लामिया इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और एसवी इंटर कॉलेज में मूल्यांकन की सभी जरूरी तैयारी कराने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दे दिए गए हैं। 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अलग- अलग केंद्र बनाए जाएंगे। दो पालियों में मूल्यांकन किया जाएगा, जिले में हाईस्कूल के 52668 और इंटरमीडिएट में 44526 छात्र पंजीकृत हैं। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि चार मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन स्तर पर जल्द से जल्द परीक्षाफल घोषित करने की योजना बनाई गई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के लिए बरेली परिक्षेत्र के जिलों की उत्तर पुस्तिकाएं अन्य परिक्षेत्रों में भेजी जाएंगी और अन्य परिक्षेत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का यहां मूल्यांकन होगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: इस महीने 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें सारे जरूरी काम

 

संबंधित समाचार