हरदोई: पुलिस सोती रही और कोतवाली के बगल में दो दुकानों से हो गई 2.30 लाख की चोरी, हड़कंप!
हरदोई। बेखौफ चोरों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहीं है। शुक्रवार की रात सण्डीला कोतवाली के बगल में स्टेशन रोड पर दो दुकानों के ताले तोड़ कर वहां से लाखों की नगदी के अलावा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले गए।
सण्डीला कस्बे में स्टेशन रोड पर विजय गुप्ता की पेंट की दुकान है, वही पास में नदीम का पिज्जा कार्नर है।
शुक्रवार की रात में वहां पहुंचे चोरों ने विजय गुप्ता की दुकान का ताला तोड़ कर दो लाख और नदीम की दुकान से 30 हज़ार की नगदी पार कर दी। शनिवार की सुबह विजय जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो वहां टूटा हुआ ताला देख कर उसके कान खड़े हो गए। वहीं नदीम का भी वही हाल हुआ। विजय और नदीम ने पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं चोरी के इस मामले में चोरी करने के लिए शनिवार को सारे दिन सेटिंग और गेटिंग का सिलसिला चलता रहा। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढे़ं: हरदोई: किसानों पर आफत बनकर बरसी बेमौसम बरसात, इन फसलों के नुकसान से 'अन्नदाता' को लगी भारी चपत!
