शाहजहांपुर: आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे और बकरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जलालाबाद, अमृत विचार। खेत पर बकरी लेकर गए बच्चे के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे बच्चे और बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।  

क्षेत्र के गांव चौरा खुर्द कला निवासी 14 वर्षीय शिवम पुत्र रामसुमिरन रविवार बकरी चराने खेत पर गया था। पूर्वाहन 11 बजे अचानक ओले गिरने लगे, तभी शिवम बकरी को लेकर घर की ओर चल दिया।, तभी तेज कड़क आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। इससे शिवम और बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से  परिवार में कोहरम मच गया। 

जिंदा होने की उम्मीद में परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार पैगाम हैदर के निर्देश पर लेखपाल, कानूनगो की टीम ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटा ब्रजदीप है और दो बहनें बड़ी रोशनी, गुंजन है। घटना के बाद से मां सरस्वती का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: नशे में धुत युवकों का मुख्य चौराहे पर हंगामा, कार चालक को पीटा

 

संबंधित समाचार