बाराबंकी: टिकट मिलते ही सांसद का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, निजी सचिव ने दी तहरीर
बाराबंकी, अमृत विचार। सांसद उपेंद्र रावत को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही सांसद के अश्लील वीडियो वायरल होने लगे हैं। सांसद के निजी सचिव दिनेश रावत ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में वीडियो के एडिटेड होने का दावा किया गया है।
रविवार को सांसद उपेंद्र रावत के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। (अमृत विचार इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है) व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो सामने आते ही सांसद के निजी सचिव दिनेश रावत में नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
तहरीर में कहा गया है कि संसद के एडिटेड अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली का कहना है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। अश्लील वीडियो हटाए जा रहे हैं। जांच की जा रही है। वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढे़ं: बहराइच: जूनियर शिक्षक संघ के चौथी बार अध्यक्ष बने विद्या विलास, अन्य पदाधिकारियों का भी हुआ चयन
